फोर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम शामिल

ख़बरें अभी तक। फोर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में भारत की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दुनिया की 100 सबसे ज्यादा ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई है। फोर्ब्स की ओर से उन्हें 34वां स्थान मिला है। वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार नौवें साल फोर्ब्स की मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में टॉप पर बनी हुई है।

भारत से एक बार फिर दवा कंपनी बायोकॉन की एमडी और सीईओ किरण मजूमदार शॉ को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। बता दें कि निर्मला सीतामरण को पहली बार इस लिस्ट में शामिल किया गया है। उन्होंने ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ को पीछे छोड़ 34वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि पहली बार 23 महिलाओं को दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला लिस्ट में शामिल किया गया है।

जिनका नाम इस प्रकार है: आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, वॉलमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष और सीईओ और भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पॉप सिंगर और गीतकार रिहाना का नाम शामिल है।