अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज

ख़बरें अभी तक। आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी पुनर्विचार याचिकाए खारिज कर दी है. बता दें कि कोर्ट में 18 याचिकाएं दाखिल की गईं थी. सुप्रीम कोर्ट ने 7 नंबवर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन रामलाल को देने का आदेश दिया था. जिसके खिलाफ मुस्लिम पक्षकारों ने पुनर्विचार याचिकाएं जाखिल की थी.

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे के अलावा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस एसए नजीर और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल थे. जस्टिस खन्ना को छोड़कर बाकी सदस्य मामले में फैसला देने वाली संविधान पीठ का हिस्सा थे. जस्टिस खन्ना को 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए सीजेआई रंजन गोगोई की जगह शामिल किया गया है.