खबरें अभी तक। भारत तो भारत अगर बात करें पाकिस्तान की तो इस साल पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप-10 लोगों में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का नाम भी शामिल है। जी हां, ‘गूगल ट्रेंड्स सर्च इन इयर 2019’ की सूची में भारत का रियलिटी टीवी सीरीज बिग बॉस सीजन-13 दूसरा सबसे ट्रेंडिंग सर्च रहा, तो वहीं टीवी शो मोटू पतलू इस सूची में आठवें स्थान पर बना हुआ है। यह सूची उन खोजे गए शब्दों के आधार पर तैयार की गई है जो पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा सर्च किए गए।
वहीं अगर आपको बताए की इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान गूगल की इस सूची में छठे स्थान पर रहीं। सारा को उनकी फिल्मों और अनोखे फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। सारा 1995 में बनी कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी। साथ ही वह इम्तियाज अली की एक फिल्म में नजर आ सकती हैं। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ थी, इसके बाद वह सिंबा में भी नजर आई थीं।
वहीं, विंग कमांडर अभिनंदन इस सूची में नौवें स्थान पर बने है। अभिनंदन इस साल फरवरी में चर्चा में आए थे जब उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था और इसी में उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। उन्हें पाक सेना ने हिरासत में ले लिया था।