दिल्ली की हवा में नहीं कोई सुधार, वायु गुणवत्ता एक्यूआई 402 अंक के साथ ‘बेहद खराब’

ख़बरें अभी तक । राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. बुधवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई और वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से वायु की गुणवत्ता लगातार इसी श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 12 बजे तक वायु गुणवत्ता एक्यूआई 402 अंक के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहा हालांकि दोपहर के बाद इसमें सुधार होने के संभावना जताई गयी है.विभाग ने बताया कि गुरुवार को वायु गुणवत्ता मध्य से खराब श्रेणी में रह सकती है तथा वर्षा और तेज हवाओं के चलने के भी आसार है. वायु गुणवत्ता में कोई सुधार न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कोहरे ने भी अब लोगों की परेशानियां और अधिक बढ़ा दी है.