लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल,कांग्रेस, टीएमसी ने किया बिल पेश करने का विरोध

ख़बरें अभी तक । लोकसभा में सोमवार को तीखी बहस के साथ नागरिक संशोधन बिल पेश हो गया. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बिल को संसद में पेश किया. बिल के पेश होने पर पक्ष- विपक्ष में काफी नोकझोंक भी हुई.विपक्ष के विरोध के कारण बिल सीधे पेश नहीं हो पाया, बल्कि मतदान के जरिए पेश हुआ. लोकसभा में बहुमत होने के कारण भाजपा को इसमें दिक्कत नहीं आई और बड़े अंतर के साथ सरकार ने इस बिल की पहली परीक्षा को पास कर लिया. विपक्ष को जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि ये बिल संविधान के खिलाफ नहीं है. इस दौरन अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे. कांग्रेस, टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया और इसे संविधान के खिलाफ बताया. इसी विरोध के बाद बिल को पेश करने के लिए लोकसभा में मतदान कराना पड़ा, नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के पक्ष में 293 और पेश करने के विरोध में 82 वोट पड़े. सोमवार को सदन में कुल मतदान 375 हुआ था.