प्याज ने रूलाया देश, बैंगलोर में एक किलो प्याज 200 रुपए के पार

ख़बरें अभी तक । देशभर में बढ़ रहे प्याज के दामों से लोग परेशान है. प्याज की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता की रसोई का सवाद बिगाड़ दिया है. हैरानी की बात यह है कि बैंगलोर में प्याज के दाम 200 रुपये किलो तक पहुंच गए है. सरकार भी प्याज के दामों में हो रही वृद्धि पर लगाम लगाने में असफल हो रही है. देश में कब प्याज के दाम कम होंगे यह कहना अभी मुश्किल है. इस साल मई के बाद प्याज की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. बीते साल प्याज का बहुत कम उत्पादन हुआ था। इस बार भी बाढ़ और बारिश की वजह से उत्पादन कम हुआ है, जिसकी वजह से इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अतिरिक्त कारोबारियों ने सरकार की प्रतिकूल नीतियों को इसका जिम्मेदार ठहराया है.