दिल्ली आग कांड : मृतकों को 10 लाख देगी केजरीवाल सरकार, 7 दिनों में मांगी हादसे की जांच रिपोर्ट

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि घायल लोगों की इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. इस घटना पर अफसोस जाहिर करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत बड़ा हादसा है. अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आज सुबह हुए इस हादसे ने देश को गमगीन कर दिया. सुबह से ही दिल्ली के झांसी रोड पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.