तीन सप्ताह से बंद पड़ा रोहतांग दर्रा बहाल, आज से वाहनों की आवाजाही शुरू

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बर्फबारी से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं पिछले कई दिनों से बंद पड़े रोहतांग दर्रा को बहाल कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में एक सप्ताह से मौसम साफ होने के चलते लोगों ने राहत की सांसे ली है. बीआरओ ने मशीनरी से दिसंबर में पांच फीट ऊंची बर्फ की दीवार काटकर रोहतांग दर्रे के दोनों छोर को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया. रविवार को वाहनों को लाहौल और मनाली की तरफ आने-जाने की इजाजत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसंबर से मौसम फिर से करवट ले सकता है. विभाग के अनुसार 11 व 12 दिसंबर को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकती है.