दिल्ली अग्निकांड: एक ही साथ झुलस-झुलस कर मर गए 43 बेकसूर लोग

ख़बरें अभी तक।  दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आज भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड ने 43 बेकसूरो की जान ले ली। संकरी बिल्डिंग और पतली गलियों के बीच लोग चिल्लाते रहे। लेकिन भीषण आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने 54 लोगों को बचाया था। जिनमें कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस अग्निकांड में ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। 43 मृतकों में से 34 की लोगों की मौत लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और 9 की मौत लेडी हार्डिंग्स अस्पताल में हुई है। सूत्रों के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें बाहर से ताला बंद था, जबकि अंदर से लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। लेकिन कई लोग इस आग में काफी झुलस गए, जिससे उनकी मौत हो गई।