सीएम जयराम से मिले वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य, जानिए क्या थी वजह

ख़बरें अभी तक: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने देर रात सीएम के सरकारी आवास ओक ओवर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। इस दौरान वीरभद्र सिंह के पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। करीब आधा घण्टा तीनों के बीच कुशल क्षेम के साथ ताज़ा राजनीतिक हालातों और आगामी विधानसभा के धर्मशाला में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र पर हुई चर्चा।

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने इससे पहले फेसबुक लाइव आकर विधानसभा के धर्मशाला में होने जा रहे सत्र में नहीं पहुंच पाने की असमर्थतता जताई थी। वीरभद्र सिंह ने फेसबुक के ज़रिए समर्थकों और प्रदेश वासियों से रबरु होते हुए अस्वस्थ होने के बाद अब डॉक्टरों द्वारा फिहलाल आराम करने की सलाह के चलते विधानसभा में नहीं पहुंच पाने की बात कही थी। उन्होने कहा कि वह चाहते थे कि सत्र में जाएं, लेकिन डॉक्टरों ने इंकार कर दिया। देर शाम सीएम से मिलकर पूर्व सीएम ने सत्र को लेकर भी चर्चा के साथ प्रदेश के ताजा हालातों पर भी विचार सांझा किए।