पुलिस ने नाके दौरान बाबा से जब्त किए 8 लाख 91 हजार रुपये, 6 लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने नाके दौरान 9 लाख के करीब रुपये जब्त किए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गिरीपुल के पास नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान गुजरात नंबर की गाड़ी को रोका गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस ने 8 लाख 91 हजार रुपये बरामद किए. बाबा पुलिस को इस रकम के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दे पाया. जिसके चलते पुलिस ने बाबा समेत 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने बाबा से 8 लाख 91 हजार की राशि पकड़ी है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है.