वाराणसी में लगातार प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नगर निगम की टीम अलर्ट

ख़बरें अभी तक: वाराणसी में लगातार प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर नगर- निगम की टीम अलर्ट है। लगातार बनारस के कई व्यापारियों की दुकानों से कई किंविटल प्लास्टिक बरामद हो चुका है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने के बाद भी कुछ वैसे व्यापारी हैं सरकार और कानून की धज्जियां उड़ाने पर लगे हैं मगर वहीं दूसरी तरफ अगर बात की जाए तो लगातार नगर निगम भी सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने पर रोजाना प्लास्टिक बनाने वाले फैक्ट्री में लगातार छापेमारी जारी है आज वाराणसी की  छोटी  प्यारी पर 50 कुंटल प्लास्टिक बरामद हुई जिससे अगल-बगल का माहौल थर्रा सागिया अधिकारी से बात करने पर यह मालूम पड़ा कि 50 कुंटल प्लास्टिक पकड़ाई गई है उसको जप्त किया गया है और वन किया गया है कि प्लास्टिक प्रतिबंध है तो कांति बंद रहने दे कानून के विरुद्ध कार्य ना करें वरना मुकदमा भी दर्ज हो सकता है