स्कूटी पर सवार लड़कों ने नहीं पहन रखे थे हेलमेट और पीछे लगी थी PCR, मौत

ख़बरें अभी तक। राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तीन नाबालिग लड़कों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि तीनों लड़के स्कूटी पर सवार थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वे पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आए थे। जानकारी के मुताबिक, स्‍कूटी में पेट्रोल भरवाने के बाद वे लोग वापस तुर्कमान गेट जा रहे थे, तभी अचानक रास्ते में उनकी गाड़ी एक खंभे से टकरा गई और हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान ओसामा, साद और हम्ज़ा के तौर पर की गई है। परिजनों के मुताबिक, लड़कों के पीछे पीसीआर की गाड़ी लगी थी, क्योंकि एक स्कूटी पर तीन लड़के सवार थे और उन्‍होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखी थी। पुलिस के पीछे होने के डर से लड़कों ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी, जिससे वे सड़क किनारे खंभे से टकरा गई।

परिजनों ने बताया कि इसके बाद तीनों बच्चे सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं अब परिवार वाले इस पूरे मामले की जांच की गुहार लगा रहे हैं और परिवार का आरोप है कि दिल्ली पुलिस की इसमें लापरवाही है। दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।