उत्तरप्रदेश: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस की गुंडई का वीडियो

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस के द्वारा युवक पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। पुलिस का यह मानवीय चेहरा हालांकि चौंकाने वाला नहीं है। लेकिन इस तरह की बर्बरता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठाती है। जिसमें यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियों के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का है। जहां पर पुलिस के द्वारा गत दिनों होटलों पर शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। इसी को लेकर सिविल लाइंस थाने के लेपर्ड भी कॉसमॉस हॉस्पिटल के पास बने एक होटल संचालक को धमकाने गए थे। जिसका यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में कैद हुई तस्वीरें मुरादाबाद पुलिस की बर्बरता साफ बयान करती है कि पुलिस का जनता के प्रति कैसा रवैया रहता है। मामला जैसे ही मीडिया में आया तो अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच कराने के बाद कार्यवाही की बात कही है।