पांवटा साहिब में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

ख़बरें अभी तक: पांवटा साहिब में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जिला सिरमौर पुलिस कप्तान अजय कृष्ण शर्मा ने आज पौंटा साहिब के अग्रसेन चौक पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में एक हस्ताक्षर चलाओ अभियान शुरू किया। इस अभियान में लोगों से हस्ताक्षर कराए गए और हस्ताक्षर करने के साथ ही संकल्प लिया गया कि किसी भी दशा में नशा स्वीकार नहीं करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पावंटा साहिब के विधायक चौधरी सुखराम भी मौजूद रहे। डॉक्टर राजीव बिंदल ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक रैली निकाली जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वहीं एसपी अजय शर्मा ने बताया कि नशे को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है और यह हस्ताक्षर अभियान चलाने का मकसद यही है कि हस्ताक्षर करने के साथ-साथ उन्हें यह जानकारी दी जाएगी कि नशा कितना खतरनाक होता है। इसलिए इस नशे को हमेशा के लिए त्यागना है वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि आज संविधान दिवस है इस अवसर पर हम यह संकल्प लेते हैं कि नशा पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा और हम नशा किसी भी अवस्था में स्वीकार नहीं करेंगे।