भारत में 5जी लांचिंग की तैयारियां लगभग हुई पूरी

खबरें अभी तक। भारत 5जी लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार  हो चुका है। चौथी पीढ़ी की इस तकनीक को रूप देने के लिए देश में प्लेटफार्म तैयार कर लिया गया है। बता दें कि बीते एक साल से संबंधित इंजीनियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो कि अब पूरा हो चुका है। भारत सरकार ने आईटीयू (इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन) में अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है। अब तो बस आईटीयू की हरी झंडी का इंतजार है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद स्थित एएलटीटी (उच्च स्तरीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र) के अधिकारियों के मुताबिक 5जी को सपोर्ट करने वाले सिस्टम का स्टैंडर्ड माड्यूल आईटीयू द्वारा तैयार किया जाना है। इसके लिए आईटीयू ने काम भी शुरू कर दिया है। जैसे ही यह स्टैंडर्ड माड्यूल तैयार हो जाएगा तो, चीन, जापान और अमेरिका जैसे देशों के साथ भारत भी अपनी पूरी ताकत से इस तकनीक की लांचिंग में जुट लग जाएगा।

इसी के चलते भारत ने आईटीयू को अपनी तैयारी के संबंध में अवगत करा दिया है। यहां भारत में तैयार मजबूत प्लेटफार्म आगे बढ़ने में कारगर साबित होगी। अधिकारियों ने बताया कि जिस देश का प्लेटफार्म जितना मजबूत होगा, उसे उतनी जल्दी सफलता प्राप्त होगी।