नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर वाकई है बेहद खास, जानें इसके स्पेसिफिकेशन

खबरें अभी तक। गूगल अपने ग्राहकों के लिए समय दर समय कोई ना कोई सर्विस मार्किट में उतारता ही रहता है। इसी के तहत हाल ही में गूगल ने भारत में स्मार्ट स्पीकर्स की रेंज को बढ़ाते हुए अपने नया प्रोडक्ट गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। बता दें कि गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर इसी साल अक्टूबर में पिक्सल 4 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था। अगर अब बात करें इसकी भारत में कीमत की तो गूगल नेस्ट मिनी स्मार्ट स्पीकर की भारत में कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। वहीं आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। जानकारी के मुताबिक गूगल नेस्ट मिनी दो साल पहले लॉन्च हुए गूगल होम मिनी का अपग्रेडेड वर्जन है।

साथ ही आपको बता दें कि गूगल नेस्ट मिनी में होम मिनी की तुलना में थोड़-सा डिजाइन में बदलाव किया गया है। साथ ही इसमें हुक भी दिया गया है। इसमें आपको नया पावर कनेक्टर पोर्ट और केबल भी मिल रहा है। बाकी डिजाइन गूगल होम मिनी की तरह ही है। अगर बात करें इसकी बॉडी की तो वह फैब्रिक की बनी है।

कंपनी द्वारा नए स्मार्ट स्पीकर को लेकर शानदार साउंड और फास्ट परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। जी हां, साथ ही इसमें मशीन लर्निंग चिप दी गई है। गूगल नेस्ट मिनी चॉक और चारकोल कलर वेरियंट में आपको उपलब्ध कराया जा रहा है। यह यूट्यूब म्यूजिक, स्पॉटीफाई, गाना, जियोसावन और विंक म्यूजिक सपोर्टिव है। बता दें कि गूगल होम मिनी स्पीकर अब सिर्फ 2,999 रुपये में मिल रहा है। गूगल नेस्ट मिनी की टक्कर अमेजन इको डॉट से होगी। जिसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।