महाराष्ट्र पर कल सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासन देश की सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है. रविवार को सभी की नजरे सुप्रीम कोर्ट पर टिकी रही. सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में सभी यानि केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार को नोटिस जारी किया है. राज्यपाल को फडणवीस की तरफ से मिले लेटर ऑफ सपोर्ट और उनका आदेश मांगा है. इस मामले में अब कल यानि सोमवार को 10.30 बजे फिरसे सुनवाई होगी. बता दें कि शनिवार रात को शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस ने महाराष्ट्र में बनाई गई सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी. पिछले लंबे समय से महाराष्ट्र में सियासी घमासान चला हुआ है. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट का आभारी हूं कि उन्होंने रविवार को पिटीशन सुना. यह फैसला दिया कि कल 10.30 बजे मामला फिर सुना जाएगा. सभी दस्तावेज तलब किए हैं. फडणवीस की सरकर नाजायज है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमने जो कागजात पेश किए हैं उससे सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला देगा. हम कोर्ट से मांग करते हैं वो फ्लोर टेस्ट का आदेश दे.”