सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाराष्ट्र का मामला, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने दायर की याचिका

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में नई सरकार का मामला अब देश की सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल करके महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है, जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए को आमंत्रित किया था.तीनों दलों ने फडणवीस को शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को असंवैधानिक करार देने की मांग है.साथ ही कहा है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया जाए. शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय में राज्यपाल के खिलाफ एक रिट याचिका दायर की है.