अमृतसर के पुराने फ्रूट मार्केट में आग लगने से 29 दुकानें जलकर खाक

ख़बरें अभी तक। अमृतसर के पुराने फ्रूट मार्केट में आग लगने से 29 के करीब दुकानें जलकर खाक हो गई। यह घटना आज सुबह 6:00 बजे के करीब हाल गेट अमृतसर के नजदीक पड़ती पुरानी फ्रूट मार्केट में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम अपनी गाड़ियां लेकर वहां पर पहुंची। फायर ब्रिगेड स्टेशन अधिकारी लवप्रीत सिंह ने बताया कि करीबन सुबह 6:00 बजे के करीब उन्हें मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया तथा आग को ज्यादा बढ़ने से रोक लिया गया।

अन्यथा और भी नुकसान हो सकता था थाना ए डिवीजन के इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि 29 के करीब दुकानों को शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। जिसको समय रहते ही फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा काबू कर लिया गया नहीं तो यह आग पास लगते इलाके में भी फैल सकती थी। आग लगने से फल व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है।