बनने चले थे सुपर स्टॉर, लेकिन ऐसे बन बैठे कैदी, टिक- टॉक के क्रेज ने पहुंचा दिया जेल

ख़बरें अभी तक। आजकल के युवाओं में टिक टॉक को लेकर काफी क्रेज है। टिक- टॉक पर लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। मंदसौर के यह दो युवक भी टिक- टॉक के पीछे इतने पागल हुए कि इसने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर टिक-टॉक नाम का यह ऐप किसी को जेल कैसे पहुंचा सकता है ? इसको लेकर आपके मन में भी तरह-तरह सवाल उठ रहे होगे। लेकिन इन सवालों पर विराम लगाने के लिए आप यह पूरी खबर पढ़िए –

दरअसल चौकानें वाला यह मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर का है। यहां दो युवकों ने पिस्टल लहराते हुए एक टिक टॉक वीडियो बनाया, जो काफी वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपी युवकों की पहचान कन्हैया और राहुल के तौर पर हुई। कन्हैया और राहुल ने टिक-टॉक पर फेमस होने के लिए पिस्टल लहराते हुए यह वीडियों पोस्ट किया। लेकिन कुछ ही देर में यह वीडियों इतना वायरल हुआ कि पुलिस के पास जा पहुंचा।इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने खास तौर पर टिक टॉक वीडियो के लिए ही पिस्टल खरीदे थे। वीडियो देखकर इलाके को चिन्हित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक कन्हैया के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस, जबकि राहुल से दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल मंदसौर एसपी ने घटना को लेकर कहा कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।