आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में शूटिंग स्टार मनु भाकर ने रचा इतिहास

ख़बरें अभी तक। भारतीय युवा शूटिंग स्टार मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल में देश को पहला गोल्ड दिलाया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं इसके बाद भारत की इलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर राइफल में देश को  दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। मनु भाकर ने आईएसएसएफ फाइनल्स में 244.7 का स्कोर हासिल करते हुए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मनु भाकर के बाद सर्बिया की जोरना ओरुनोविच 241.9 अंको के साथ दूसरे और चीन की वैंग 221.8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस जीत के साथ ही मनु भाकर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स में गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय पिस्टल शूटर बन गई हैं। साल 2013 में हीना सिद्धु ने वर्ल्ड कप फाइनल्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनकर इतिहास रचा था।