कश्मीर मे जल्द बहाल होगी इंटरनेट सेवाएं, राज्यसभा में अमित शाह व गुलाम नबी आजाद के बीच बहस

ख़बरें अभी तक । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से अबतक कश्मीर के हालात के बारे में आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने विसतृत में जानकारी दी. कश्मीर के हालात को लेकर राज्यसभा में काफी हंगामा भी हुआ. अमित शाह व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बीच बहस हुई. सासंदों के सवालों का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि घाटी में स्थिति सामान्य है और किसी भी हिस्से में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में जल्द ही पूरी तरह से इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा. गुलाम नबी आजाद ने जब कहा कि आज के जमाने में इंटरनेट और स्वास्थ्य की जरूरत ज्यादा है. पड़ोसी देश 1947 से है, हम भी सीएम रहे हैं कुछ ही दिनों के लिए इंटरनेट बंद रहता था, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि साढ़े तीन महीने तक इंटरनेट बंद कर दिया जाए. पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर गुलाम नबी आजाद इन आंकड़ों को चैलेंज करते हैं तो मैं जिम्मेदारी के साथ बोलता हूं कि सारी जिम्मेदारी मेरी है. आप रिकॉर्ड पर कहिए कि ये आंकड़ा गलत है.