कांगड़ा: पैतृक गांव पहुंचा ITBP जवान का पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

ख़बरें अभी तक। आईटीबीपी के जवान शेर सिंह का पार्थिव शऱीर आज उनके पैतृक गांव ठाना में पहुंचा। जैसे ही आईटीबीपी के जवान शेर सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे वैसे ही समूचे क्षेत्र में कोलाहल मच गया। गौरतलब है कि शेर सिंह आटीबीपी में हवलदार के पद पर छत्तीसगढ़ के गुमला क्षेत्र में कार्यरत थे और इलेक्ट्रिक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। 18 नवम्बर को अपनी ड्यूटी के दौरान हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आज तीसरे दिन उनका शव उनके घर पहुंचा। वहीं विधायक राकेश पठानिया,पूर्व विधायक अजय महाजन, प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार देसराज ठाकुर,एसएचओ नूरपुर मोहनलाल भाटिया सहित क्षेत्र के कई गणमान्य सदस्य सैनिक के अंतिम संस्कार में उपस्थित हुए और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

35 वर्षीय शेर सिंह अपने पीछे पत्नी और चार वर्ष की बेटी को छोड़ गए। उनकी मौत पर जहां पूरा क्षेत्र गमगीन है। वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। शेर सिंह के पिता गुरमेल सिंह का कहना है कि बेटे की कमी तो कभी पूरी नही हो सकती, लेकिन उनकी इच्छा है कि सरकार उनकी बहू को सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाए जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके।