महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच प्रधानमंत्री से मिले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे घमासान के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि शरद पवार ने यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर की है. शरद पावर की प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में खुब चर्चा हो रही है. नरेंद्र मोदी व शरद पवार के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से एक दिन पहले शरद पवार ने किसानों की समस्या को लेकर लंबा पत्र भी लिखा था. पत्र के बारे में पवार ने कहा कि दो जिलों में हुए फसल के नुकसान का डाटा एकत्र किया है. लेकिन मराठवाड़ा और विदर्भ समेत पूरे राज्य में भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. नुकसान को लेकर आंकड़े जुटाए जा रहे हैं और उसे जल्द ही उन्हें भेज दिया जाएगा.