लाहौल-स्पीति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलह से तीस नवम्बर तक तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

ख़बरें अभी तक: लाहौल-स्पीति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोलह से तीस नवम्बर तक तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत आशा वर्कस समेत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ घर-घर जा कर लोगों के बलगम के सैम्पल ले रहें है।

करीब 32 हजार जनसंख्या वाले जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पलजोर ने लोगों से अपील की है कि वह इस कार्य में जुडे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सहयोग दें तथा अधिक से अधिक संख्या में अपना बलगम जाँच के लिए दें। ताकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिल सके।