हिमाचल के स्कूलों में दूसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी संस्कृत: शिक्षा मंत्री

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में अब दूसरी कक्षा से छात्रों को संस्कृत की शिक्षा दी जाएगी। धर्मशाला में बोर्ड के कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। वहीं इसके लिए सोलन स्थित एनसीआरटी ने दूसरी कक्षा से पांचवीं तक का पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। राज्य शिक्षा बोर्ड ने सिलेबस को स्वीकृति प्रदान कर दी है, अगले शैक्षिणक सत्र से यह विषय शुरु कर दिया जाएगा। इसके अलावा अब डम्मी एडमिशन करने वाले स्कूलों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें संलिप्त पाए जाने पर स्कूलों की एफिलेशन समाप्त कर दी जाएगी। इसकी जानकरी प्रदेश के शिक्षामंत्री ने मंगलवार को आयोजित बोर्ड की बैठक में दी। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया की इसके लिए शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने कार्यालय के जितने भी बोर्ड हैं उन पर हिंदी के साथ-साथ संस्कृत में भी नाम अंकित करें।