शीतकालीन सत्र में आज महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर शाह करेंगे रिपोर्ट पेश

ख़बरें अभी तक। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। जहां आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर रिपोर्ट पेश करेंगे। वहीं इसे लेकर कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी हंगामा कर सकती है। इसके अलावा शहरी मामलों से जुड़ी संसदीय कमेटी प्रदूषण पर चर्चा करेगी।

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में प्रदूषण के बिगड़ते हालात को लेकर चर्चा हुई थी। प्रदूषण पर चर्चा के दौरान सदन का समय पूरा होने के कारण केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सदस्यों के सवालों का जवाब नहीं दे सके थे। आज उनके जवाब देने की संभावना है। बीजेपी और कांग्रेस प्रदूषण का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ रही हैं।