पंधाना डबल मर्डर केस, चंद घंटों में ही किया पुलिस ने पर्दाफाश

खबरें अभी तक। खंडवा जिले के पंधाना में रुस्तमपुर रोड़ पर 16 नवंबर शनिवार को दोपहर करीब 3बजे एक महिला एवं 11 माह की मासूम का गला रेतकर हत्या कर फरार हुए हत्यारे को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा है।

खंडवा जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पंधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मृतक महिला सुनीता बाई पति राकेश बारेला अपनी बीमार बच्ची शिवानी 11 माह को झाड़-फूंक कराने तांत्रिक शेर सिंह उर्फ तेरसिंह पिता रमलिया बारेला 55 वर्ष के पास गई थी इलाज करवा कर पैदल वापस लौट रही  सुनीता को रास्ते में शेर सिंह तांत्रिक का पुत्र रमेश मिल गया। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी रमेश ने बताया कि परिचित होने के कारण सुनीता अपनी बच्ची शिवानी को लेकर मेरी मोटरसाइकिल पर बैठ गई मैं उसे लेकर तुवर के खेत ले गया और उसे जमीन पर पटक दिया गोद में बैठी बच्ची नीचे गिर गई। सुनीता चिल्लाई उसे चाकू दिखाकर कर जबरन दुष्कर्म किया ,सुनीता ने रिपोर्ट करने की बात कही तो मैंने दोनों मां बेटियों का गला रेत कर हत्या कर दी।

एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने 17 नवंबर रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रमेश पिता शेरसिंह उम्र 21 साल जाति बारेला निवासी भील खेड़ी सराय एवं पुलिस को सूचना न देने एवं सबूत छुपाने  के जुर्म में शेरसिंह रमलिया उम्र 55 साल को गिरफ्तार कर उनसे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 12 एमपी 5431 एवं धारदार चाकू जप्त किया है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य डॉ विकास मुजाल्दा एफ एस एल अधिकारी, पंधाना टीआई जमील उद्दीन सिद्दीकी, सब इंस्पेक्टर  आर एस मालवीय, सुरेश जाधव,  सुरेश पाटिल, प्रताप वासकले , प्रधान आरक्षक अनिरुद्ध दुबे, आरक्षक सुनील कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार एवं महिला आरक्षक संगीता वर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक खंडवा डॉक्टर शिव दयाल सिंह द्वारा ₹10,000 नगद इनाम की  घोषणा की गई है ।