महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस और बढ़ा, पवार ने कहा सरकार बनाने पर नहीं हुई चर्चा

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है. दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमने महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है, सरकार बनाने पर नहीं. उन्होंने कहा कि हमने सोनिया गांधी को महाराष्ट्र की स्थिति के बारे में बताया है.शरद पवार ने कहा, ”दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की राय लेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे. किसी के साथ सरकार बनाने की बात नहीं की है, संख्याबल पर बात हुई.” उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्वाभिमानी शेतकारी पार्टी हमारे साथ लड़ी थी, समाजवादी पार्टी भी हमारे साथ थी. इनके साथ बात नहीं हुई है, उन्हें भी विश्वास में लेना है. किसी के साथ जाने या नहीं जाने पर अभी बात नहीं हुई है. हमारे पास छह महीने हैं.एनसीपी अध्यक्ष ने बीजेपी के साथ जाने के सवाल का साफ-साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम तो खिलाफ लड़े हैं, कांग्रेस के साथ थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत को लेकर कहा कि मेरी बात हुई थी, लेकिन क्या हुई ये नहीं बताऊंगा.