हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित, आयुर्वेद फार्मासिस्‍ट के भरे जाएंगे 200 पद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में शुरू हुई. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. बैठक में राजीव गांधी आयुवेर्दिक स्‍नातकोत्‍तर मेडिकल कॉलेज पपरोला को एम्‍स स्तर का बनाने की सिफारिश की है. इसके साथ ही कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि आयुर्वेद फार्मासिस्‍ट के 200 पद भरे जाएंगे. सुलह में उपतहसील खोली जाएगी. परौर स्थित आश्रम में संस्‍कृत कॉलेज खोले जाने की योजना है. सिरमौर जिला में वरिष्‍ठ माध्‍यमिक स्‍कूल खोले जाएंगे. मंडी जिला में आयुर्वेदिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र खोले जाएंगे.जयराम ठाकुर ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा सरकार 27 दिसंबर को सरकार दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शिमला में भव्‍य कार्यक्रम करेगी. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं. जयराम ठाकुर कार्यक्रम का न्‍योता देने के लिए दिल्‍ली जाएंगे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र नौ दिसंबर से तपोवन में होगा.बताया जा रहा है बैठक में दो नए मंत्री बनाए जाने के संबंध में भी चर्चा हुई. हालांकि सीएम इस पर कुछ भी कहने से आनाकानी करते नजर आए.