Xiaomi स्मार्ट मॉब एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट के बाद अब मार्किट में लेकर आया ये स्मार्ट कप, जानें कैसे करता है काम

खबरें अभी तक। शियोमी के एयर प्युरिफायर  स्मार्ट मॉब एक्सेसरीज़ जैसे प्रोडक्ट के बाद अब स्मार्ट कप लेकर आई है। जी हां, गिज़मोचाइना की रिपोर्ट की मानें तो शियोमी ने चाइना में warm cup नाम का प्रोडक्ट लॉन्च किया है। ये एक वायरलेस कप है, जिसकी कीमत 189 युवान (2 हज़ार रुपये) तय की गई है। चलिए आपको बताते है इस कप की खासियत-

शियोमी के इस वॉर्म कप में यूज़र की कॉफी 55 डिग्री सेल्सियस कॉन्सटेंट टेम्प्रेचर पर रहेगी। ये वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जाएगा। यूजर को अपने चाय या कॉफी को गर्म रखने के लिए इसे केवल वायरलेस चार्जिंग पैड के ऊपर रखना पड़ेगा। शियोमी का कहना है कि यह पारंपरिक वायर्ड हीटिंग हाई-टेक है और उससे ज्यादा सेफ भी है।

साथ ही आपको बता दें कि ये वॉर्म कप सेरेमिक का बना हुआ है और ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। इस वायरलेस वॉर्म कप को बाकी साधारण कप की तरह ही साफ कर सकते है। इसकी एक और खास बात यह है कि जब आप वायरलेस चार्जिंग पैड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप इसे शियोमी फोन को चार्ज कर सकते हैं।