धूमधाम से हुई 11 लाख का दहेज लौटाने वाले सीआईएसएफ जवान की शादी

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के जयपुर में दहेज में मिले 11 लाख रुपए का थाल लौटाने वाले सीआईएसएफ जवान की शादी बेहद ही धूमधाम से सम्पन्न हुई। सीआईएसएफ जवान जितेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चंचल की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।इसके साथ ही 11 लाख रुपये का दहेज लौटाकर सिर्फ 11 रुपए और दुल्हन के माता- पिता से दहेज के रुप में एक नारियल लेने वाले जितेंद्र सिंह के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को शादी के दौरान जब दुल्हन के 59 वर्षीय पिता ने दूल्हे जितेंद्र को शगुन के तौर पर 11 लाख रुपये से भरा थाल सौंपा तो दूल्हे ने हाथ जोड़ लिए और पैसों से भरा थाल लेने से इनकार कर दिया। दूल्हे ने पैसों का थाल लौटाते हुए कहा कि ”चंचल राजस्थान न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही है और अगर वह मजिस्ट्रेट बन जाती है, तो मेरे परिवार के लिए पैसे से ज्यादा ये मूल्यवान होगा।” इसके साथ ही जितेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह ने भी कहा कि वह बहू को आगे पढ़ाना चाहते हैं और अफसर बनाना चाहते हैं। बता दें जितेंद्र की दुल्हन चंचल एलएलबी और एलएलएम ग्रेजुएट है और पीएचडी कर रही है।