दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सु्प्रीम ने कहा, Odd-Even प्रदूषण से निजात पाने का रास्ता नहीं

ख़बरें अभी तक । दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सरकार से यह बताने के लिए कहा कि Odd-Even योजना से वायु प्रदूषण से कोई राहत मिली है या नहीं? साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि दिल्ली में सम विषम योजना प्रदूषण से निजात पाने का रास्ता नहीं है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल है. Air Quality Index 600 के पार पहुंच गया है.इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली होती हवा के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार, नगर निगम समेत सभी एजेंसियों को जमकर फटकार लगाई. स्वत: संज्ञान लेकर हाई कोर्ट द्वारा शुरू की गई जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति जीएस सिस्तानी व एजे भंभानी की पीठ ने कहा कि अगर हाई कोर्ट के पूर्व के आदेशों का अनुपालन किया गया होता तो दिल्ली आज इतनी प्रदूषित नहीं होती।