महाराष्ट्र में शिवसेना, NCP, कांग्रेस का गठबंधन, कल राज्यपाल से मिलेंगे तीनों दल के नेता

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र में पिछले दिनों से चल रहे सियासी घमासन अब रूकने जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार का गठन जल्द ही होने वाला है. सूत्रों के अनुसाल कल तीनों दल के नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सकते है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो भी सरकार बनेगी वह पांच साल तक चलेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आने के बाद अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने में सभी पार्टिया विफल रहने के बाद यहां पर राष्ट्रपति शासन लग चुका है. अब कांग्रेस, एनसीपी व शिवसेना गठबंधन कर नई सरकार बनाने जा रही है. वहीं एनसीपी ने 20 दिन के अंदर महाराष्ट्र में सरकार का गठन होने की उम्मीद जताई है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि 20 दिन में सरकार का गठन हो सकता है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना की ही होगा.