सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, जानिए किसे मिला कौन सा कमरा

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में 12 सदस्यीय कैबिनेट का गठन हो गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विकास के प्रारूप तय किए जाएंगे। इससे पहले हालांकि सीएम व डिप्टी सीएम एक बैठक कर चुके है।

वहीं यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चौथी मंजिल में ऑफिस दिया गया है और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत  चौटाला को कमरा नंबर 40 – पांचवीं मंजिल में ऑफिस दिया गया है। वहीं अनिल विज को कमरा नंबर 32 – आठवीं मंजिल दी गई, कंवरपाल गुर्जर को कमरा नंबर 34 – आठवीं मंजिल, मूलचंद शर्मा को कमरा नंबर 49 – आठवीं मंजिल में ऑफिस दिया गया।

वहीं रणजीत सिंह चौटाला को कमरा नंबर 39 – आठवीं मंजिल, जेपी दलाल को कमरा नंबर 42 – छठी मंजिल, डॉ. बनवारी लाल को कमरा नंबर 24 – आठवीं मंजिल और ओमप्रकाश यादव को कमरा नंबर 43-सी – आठवीं मंजिल, कमलेश ढांडा को कमरा नंबर 31 – आठवीं मंजिल, अनूप धानक को कमरा नंबर 47 – आठवीं मंजिल, संदीप सिंह को कमरा नंबर 25 – आठवीं मंजिल में ऑफिस दिया गया है।