बाल दिवस पर हरदोई में एक विशेष प्रयास, सरकारी सुपर हंड्रेड टीचर्स करेंगे पूरे जिले के अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को जागरूक

ख़बरें अभी तक: देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस वैसे तो पूरे देश में मनाया गया। लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में यहां के जिलाधिकारी पुलकित खरे के विशेष प्रयास से सरकारी स्कूलों की तस्वीर ही बदलने वाली है। यहां जनपद के 100 ऐसे सरकारी अध्यापक चयनित किए गए हैं जिन्होंने अपने- अपने विद्यालयों में एक अलग पहचान बनाई व सरकारी स्कूलों के बच्चों को किसी प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की भांति योग्य बना दिया।

जिलाधिकारी द्वारा इन अध्यापकों को सुपर हंड्रेड का नाम दिया गया है। इन खास अध्यापकों को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पूरे जनपद में हर विद्यालय में भेजने का निर्णय लिया है। ताकि जिले के हर विद्यालय के अध्यापक व छात्र-छात्राएं भी जागरूक होकर सरकारी विद्यालयों की तस्करी बदल सकें व जनपद हरदोई का नाम विश्व स्तर पर लिया जा सके।