दिल्ली-NCR सहित गाजियाबाद में प्रदूषण बना परेशानी का सबब

ख़बरें अभी तक: ग़ाज़ियाबाद में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक आज का AQI लेवल 360 से अधिक मापा गया है। यानी कि आज भी गाजियाबाद रेड जोन में है। पॉल्यूशन को कम करने के लिए  परिवहन विभाग ने भी 81,773 गाड़ियों के पंजीकरण निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है और दिसंबर तक अगर वाहन स्वामी एनओसी नहीं लेते हैं तो सभी का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। उसके बाद भी अगर गाड़ियां सड़क पर चलती पाई गई तो गाड़ियों को सीज कर उन्हें डेमेज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।