राज्यपाल ने शिवसेना को और वक्त देने से किया इंकार, महाराष्ट्र में जारी है सियासी उथल-पुथल

ख़बरें अभी तक। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मामला उलझता ही जा रहा है. सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल ने शिवसेना को बड़ा झटका दिया है.राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को और समय देने से इनकार कर दिया है. मुलाकात करने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल ने और समय देने से मना कर दिया है.मुलाकात के दौरान आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को बताया कि बाकी पार्टियों से बात चल रही है. राज्यपाल ने शिवसेना को 24 घंटे का और वक्त देने से मना कर दिया है. आदित्य ने कहा कि हमारा दावा खारिज नहीं हुआ है. हमने राज्यपाल को बताया कि हम सरकार बनाना चाहते हैं. आदित्य ठाकरे के बाद राज्यपाल ने एनसीपी को भी बात के लिए बुलाया है. अब देखना यह होगा की महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल पुथल का क्या परिणाम निकलता है.