सरकार ने हटाई गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा, राहुल गांधी ने कही ये बात

ख़बरें अभी तक । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाकर उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया करवाई है. एसपीजी हटने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एसपीजी को धन्यवाद कहा है.उन्होंने ट्वीट किया, ‘SPG में मेरे सभी भाइयों और बहनों को धन्यवाद, जिन्होंने वर्षों से मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए अथक प्रयास किया. आपके समर्पण, समर्थन, स्नेह के लिए धन्यवाद. यह सफर बेहद खास रहा है. बेहतरीन भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.’ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा कवच हटाने के फैसले की कांग्रेस ने निंदा की है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के इस कदम को एक भयावह और प्रतिशोधात्मक कदम बताया. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी दो प्रधानमंत्रियों के परिवार के सदस्यों की जिंदगियों के साथ समझौता कर निजी बदले के अंतिम पायदान पर उतर आई है.