पराली की समस्या से किसानों को मिलेगी राहत, टोहाना में तैयार हुई अनोखी मशीन

ख़बरें अभी तक: हरियाणा व पंजाब प्रदेश की सरकारें इस समय पराली के आग के धुएं के चलते सुप्रीम कोर्ट में लगातार जबाब दे रही हैं। लेकिन टोहाना के दीप सिंह पुन्नी ने एक सुपर सीडर तैयार किया है जो पराली को मिट्टी में मिलाकर खाद का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस सुपर सीडर की लगातार मांग बढ़ रही है, क्योंकि यह मशीन एक एकड़ जमीन की पराली को एक से दो घण्टे में नष्ट कर देगी। पुन्नी ने बताया कि यह पराली इसके बाद खाद का काम करेगी जिसके बाद किसान को फायदा मिलेगा। पुन्नी ने बताया कि यह मशीन की कीमत महज दो लाख से सवा दो लाख रहेगी जिसे किसान आसानी से किराए पर भी ले सकेगा।