विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने किया अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ

ख़बरें अभी तक: अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में सांस्कृतिक संध्या विशेष महत्व रखती हैं और बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं। 6 दिवसीय मेले की सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारम्भ कल रात विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के कलाकारों ने अपनी नृत्य निपुणता से सभी का मनोरंजन किया वहीं इंडियन आइडल फेम साहिल ने भी लोगों को खूब नचाया।

इस मौके पर रेणुका के विधायक विनय कुमार, शिलाई  के विधायक हर्षवर्धन चौहान भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि रेणुका जी मेला माता पुत्र के पवित्र मिलन का प्रतीक  है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सिरमौर को एक धार्मिक पर्यटन श्रृंखला के रूप में विकसित किए जाने की जरूरत है यहाँ पर अनेक धार्मिक स्थल हैं जिन्हे विकसित किया जा सकता है।