Vivo X30 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें इसकी संभावित कीमत और फीचर्स

खबरें अभी तक। Vivo X30 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी चीन की कंपनी वीबो द्वारा दी गई है। इस फोन में आपको ड्यूल-मोड 5G सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन सैमसंग के एक्सीनोस 980 प्रोसेसर से लैस होगा। अगर बात करें इसके कैमरा की तो वह 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर समेत पेंटा कैमरा सेटअप फोन में दिए जाने के कयास लगाए जा रहे है। साथ ही माली जी76 जीपीयू भी फोन में दिया जाएगा। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन कुछ जानकारियां लीक हुई हैं, जो इस प्रकार है-

Vivo X30 की संभावित कीमत- इसकी शुरुआती कीमत 3198 चीनी युआन यानी करीब 32,500 रुपये हो सकती है।यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वही, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3598 चीनी युआन यानी करीब 36,400 रुपये रखी गई है। साथ ही आफको बता दें कि Vivo X30 के अलावा Vivo X30 Pro को भी लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे है। इसकी शुरुआती कीमत 3998 चीनी युआन यानी करीब 40,400 रुपये हो सकती है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी।

Vivo X30 के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा भी मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा।

Vivo X30 Pro की बात करें तो इसमें 6.89 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसमें भी 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 60 मेगापिक्सल का होगा। फोन को पावर देन के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है जो 44W फ्लैश चार्ज को सपोर्टिव है।