अमेजन के वॉइस सर्च वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा को हुए 5 साल पूरे

खबरें अभी तक। अमेजन का वॉइस सर्च वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा  को आज 5 साल पूरे हो चुके है। आपको जानकारी दें कि इसे अमेजन ने नवंबर 2014 में डेवलप किया था। ये ऐसा वॉइस सर्च इंजन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यरत है। जब इससे कुछ पूछा जाता है तब ये उसका जवाब देता है। साथ ही  ये अमेजन की कई डिवाइसेज जैसे ईको, किंडले, फायर टीवी में आता है। वॉयस कमांड की मदद से यूजर्स अपना काम आसान कर सकते हैं।

इसी के चलते एलेक्सा के 5 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स इसे बधाई भी दें रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लोग इसके फोटो, वीडियो, जिफ या अन्य छोटी-छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने जब अमेजन ईको स्पीकर पर एलेक्सा को हैप्पी बर्थडे कहा तब इसके जवाब में एलेक्सा ने रिप्लाई करते हुए कहा, “थैंक्यू… आई नेवर स्पीक विदाउट यू। सो थैंक्यू फॉर द कन्वर्सेशन एंड द कंपनी।”

इसी के मद्देनजर एलेक्सा के बर्थडे पर अमेजन 5 डिवाइसेस पर डिस्काउंट लेकर आई है। इसमें तीसरी जनरेशन का ईको डॉट, फायर टीवी 4K स्टिक, ईको शो 5, सेंकड जनरेशन ईको शो और सेकंड जनरेशन ईको डॉट किड्स एडिशन शामिल है।

-3rd जनरेशन ईको डॉट की शुरुआती कीमत 29.99 डॉलर (रियल प्राइस 49.99 डॉलर)

-ईको वाल क्लॉक की कीमत 24.99 डॉलर (रियल प्राइस 29.99 डॉलर)

-प्रीवियस जनरेशन किंडले ओएसिस पर 50 डॉलर का डिस्काउंट

-अमेजन फायर स्टिक की कीमत 39.99 डॉलर (रियल प्राइस 49.99 डॉलर)