Mi Note 10 Pro आज स्पेन में होगा लॉन्च,जानें इसकी स्पेसिफिकेशन्स

खबरें अभी तक। Mi Note 10 आज आधिकारिक तौर पर स्पेन में लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि शाओमी द्वारा मैड्रिड में एक प्रेस इवेंट होस्ट किया जा रहा है। इस इवेंट में ही कंपनी इंटरनेशनल मार्केट के लिए स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। खबर है कि Mi Note 10, Mi CC9 Pro का ही ग्लोबल वेरिएंट होगा। Mi CC9 Pro को चीन में बीते दिन यानि मंगलवार को लॉन्च किया गया था। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि शाओमी इस इवेंट में Mi Note 10 Pro को भी लॉन्च कर सकता है। Mi Note 10 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 11:30am (4pm IST) को होगी। अगर बात करें इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की तो वह फेसबुक और ट्विटर पर की जाएगी।

अब हम आपको बताते है Mi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में तो इसको लेकर पूरी संभावना है कि ये Mi CC9 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें  6.47-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और 8GB तक रैम दिया जाने की संभावना है। वहीं शाओमी ने पहले ही इसमें 108MP पेंटा कैमरा सेटअप दिए जाने की जानकारी शेयर कर दी थी।

वहीं अगर बात करें फोटोग्रफी के लिए कैमरा की तो इसके लिए आपको कैमरा 108MP प्राइमरी शूटर, एक 20MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP कैमरा, 50x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ 8MP कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में यहां 32MP का कैमरा दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 30w फास्ट चार्जिंग के साथ 5,260mAh की बैटरी दी जा सकती है।