रातों रात चेहरे पर चाहिए निखार तो अपनाएं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे

ख़बरें अभी तक। आजकल के बदलते मौसम में महिलाएं अपने चेहरे का खास ख्याल रखती है। चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए महिलाएं और युवतियां हर नुस्खे को आजमाती है। लेकिन कई बार तरह -तरह के नुस्खे आजमाने के बावजूद भी चेहरे में वो चमक नहीं आती है। तो आज हम आपको कुछ आसान और घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आपके चेहरे पर रातों रात निखार वापस आ जाएगा-अगर आपकी त्वचा ऑयली नहीं है तो चेहरे के रूखेपन को खत्म करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। रात को सोते समय कॉटन बॉल्स पर तेल लेकर चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने से सुबह के समय आपको अपने चेहरे में निखार नजर आएगा।
इसके साथ ही आप अपने चेहरे पर निखार को वापस लाने के लिए ग्रीन टी का पैक भी इस्तेमाल भी कर सकते है। पिसी हुई ग्रीन टी में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर कॉटन बॉल्स की मदद से लगाएं और रात भर चेहरे पर लगा रहने दें। सुबह उठकर अपने चेहरे को पानी से धो लें।इसके अलावा आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए ऐलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते है। रात को सोते समय चेहरे को अच्छे से धो लें और फिर ऐलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह उठकर चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों के इस्तेमाल के बाद फर्क नजर आने लगेगा।