वाराणसी में वायु प्रदूषण की चपेट में आए भगवान, भक्तों ने पहनाया मास्क !

खबरें अभी तक। दिवाली के बाद से ही लगभग पूरा देश वायु प्रदूषण की चपेट में है। वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश की हवा में भी जहर घुल गया है। इसी बीच पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी अब जहरीली धुंध की चपेट में नजर आ रहा है।

वाराणसी में भी दिल्ली जैसे ही हालात बन रहे है। वाराणसी में वायु प्रदूषण इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है कि अब भगवान को भी मास्क पहनना पड़ रहा है। यह बात सुनने में थोड़ी अजीब है लेकिन यह हकीकत है। यहां काशीवासियों ने वायु प्रदूषण से बचने के लिए खुद तो मास्क लगाया ही  बल्कि अपने साथ- साथ अब मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं को भी मास्क पहना दिया।

जानकारी के अनुसार वाराणसी में पर्यावरण की भयावह स्थिति को देखते हुए यहां के सिगरा स्थित मंदिर में पुजारी हरीश मिश्रा और भक्तों ने बाबा भोलेनाथ, देवी दुर्गा और काली माता समेत साईं बाबा का पूजन कर उन्हें मास्क पहनाया। भगवान को प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए अपनाए गए इस कदम से लोग चकित हैं।