खबरें अभी तक। राजधानी शिमला में घूमने के लिए वैसे तो देश और विदेशों के लोग आते है। लेकिन गुजरात के एक शख्स को यहां आना काफी महंगा पड़ गया। यहां जाखू मंदिर में भगवान के दर्शन करने आए गुजरात के गगन अरोड़ा पर बंदरों ने हमला कर दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह थी कि गुजरात के इस शख्स को अपने जख्मों का इलाज करवाने के लिए शिमला में कोई उपचार नहीं मिला।दरअसल हुआ यूं कि गुजरात के गगन अरोड़ा अपने परिवार सहित हनुमान जी के दर्शन करने के लिए यहां जाखू मंदिर पहुंचे थे। लेकिन यहां पहुंचते ही बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। बंदरों के हमले से गगन के चेहरे काफी चोट आई। घटना के बाद गगन का परिवार वहां से जैसे-तैसे निकला और अस्पताल का पता पूछता हुआ रिपन अस्पताल पहुंचा।लेकिन वहां पर एंटी रेबीज के इंजेक्शन नहीं थे। इसके बाद जब वह घाव का उपचार करवाने के लिए दीन दयाल अस्पताल पहुंचे तो वहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन का टीका न होने की बात कही और टिटनेस का टीका लगाकर भेज दिया।