सरकार के प्रयासों की पोल खोलता डेंगू का कहर, बढ़ती जा रही डेंगू के मरीजों की संख्या

ख़बरें अभी तक। सितारगंज डेंगू ने सितारगंज के युवा नेता को मौत की नींद सुला दिया। नयागांव निवासी 34 वर्षीय इफ्तिखार की बरेली चिकित्सालय में लेजाते समय मौत हो गई। उनकी मृत्यु का समाचार फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के अनुसार डेंगू से ग्रस्त होने के कारण जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय चिकित्सकों ने बरेली ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें बरेली ले जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इफ्तिखार अपने पीछे तीन बेटियां व पत्नी छोड़ गए हैं।

ग्राम नयागांव निवासी 34 वर्षीय इफ्तिखार खान की डेंगू से हुई मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है तो वहीं लोगों में खास पहचान रखने बाले लोकप्रिय इफ्तिखार खान की शोक संवेदनाओं से आज सोशल मीडिया भरा पड़ा है।

युवा इफ्तिखार खान की डेंगू से मौत के कारण नगरवासी सहमे हुए है जिस तरह से क्षेत्र में डेंगू से लोग अपनी जान गवां रहे है यह चिंता का विषय है। जो कि स्वास्थ्य महकमे और नगरपालिका की सीधी लापरवाही को उजागर करता है।