हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर से देश द्रोह की धारा हटाए जाने पर अंशुल छत्रपति का बयान

खबरें अभी तक। पंचकुला हिंसा मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुँह बोली बेटी हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर से देश द्रोह की धारा हटाए जाने को लेकर दिवंगत पत्रकार राम चंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति का बयान आया है। अंशुल ने कहा कि जिस तरह से डेरा के अंदर इस पुरे मामले की साजिश रची गई और आज यदि उनके खिलाफ पुलिस और सरकार देश द्रोह के मामले में सबूत पेश नहीं कर पाई तो ये पुलिस और सरकार का फेलियर है |

अंशुल ने कहा कि जिस तरह से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के इशारे पर डेरा के अंदर हिंसा की साजिश रची गई और जो लोग इस साजिश में शामिल थे अगर उनके खिलाफ देश द्रोह की धारा हटा ली जाती है तो पुलिस का फेलियर है | अंशुल ने कहा कि दो साल के बाद भी सरकार और पुलिस ये साबित करने में नाकाम रही है वहीं अंशुल ने कहा कि डेरा प्रमुख पर देश द्रोह की धारा न लगाना हनीप्रीत से देश द्रोह की धारा हट जाना कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने का काम करेगी अंशुल ने कहा कि जो लोग इस हिंसा में शामिल थे यदि उन्हें उनके अंजाम तक नहीं पहुँचाया जाता तो ये सरकार और पुलिस का फेलियर है|